महासमुन्द

युवक के साथ मारपीट और जलाने के आरोप, जांच शुरू
09-Jan-2026 4:05 PM
युवक के साथ मारपीट और  जलाने के आरोप, जांच शुरू

पिथौरा, 9 जनवरी। नगर के वासुदेव पारा, ग्राम पंचायत लाखागढ़ क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट और उसे जलाने के आरोप का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, 2 जनवरी को प्रार्थी राजेश वासुदेव को उसके मोहल्ले के ही एक युवक अरबाज खान उर्फ लल्ला द्वारा तीन कुर्सी चोरी के संदेह में घर से ले जाया गया। शिकायत में कहा गया है कि अरबाज खान और उसका साथी सद्दाब खान ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराए बिना स्वयं ही पूछताछ करने का निर्णय लिया।

प्रार्थी के अनुसार, उसे शासकीय कॉलेज के आगे जंगल की ओर ले जाया गया, जहाँ उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई। शिकायत में यह भी कहा गया है कि मारपीट के दौरान सिगरेट से उसके पेट और कोहनी को जलाया गया। पीडि़त के शरीर पर चोट और जलने के निशान होने की बात कही गई है। परिजनों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने पर वे मौके पर पहुँचे और घायल अवस्था में राजेश को थाने ले गए। उस समय थाना प्रभारी के स्थानांतरण और नए प्रभारी के कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया के चलते तत्काल कार्रवाई नहीं हो सकी। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद भी पीडि़त को धमकी दी जाती रही। बाद में नए थाना प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रार्थी को बुलवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच साक्ष्यों और बयानों के आधार पर की जा रही है।


अन्य पोस्ट