महासमुन्द

जेपीएल क्रिकेट स्पर्धा में शामिल हुए पालिकाध्यक्ष
09-Jan-2026 4:02 PM
जेपीएल क्रिकेट स्पर्धा में  शामिल हुए पालिकाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 9 जनवरी। जैन प्रीमियर लीग महासमुंद के अंतर्गत आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचक नज़ारा मिनी स्टेडियम महासमुंद में देखने को मिला। नगर पालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू ने स्टेडियम पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया एवं दर्शकों के साथ क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया।

 

इस अवसर पर मंच पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, जैन समाज महासमुंद के अध्यक्ष राजेश लुनिया,भागचंद गोलछा, पारस चोपड़ा, कांति लाल कोचर, प्रकाश चंद गोलछा,बसंत लुनिया, सुशील बोथरा, जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, खिलावन बघेल, निर्मल जैन की उपस्थिति रही। पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने जैन प्रीमियर लीग के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे एवं खेल भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

 आयोजन समिति सें रितेश गोलछा, प्रशांत चोपड़ा, मुकेश चौराडिय़ा, सुमीत जैन, सौरभ मालू, तन्मय लुनिया, श्रेयांश कोटाडिय़ा ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट