महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,9 जनवरी। जिले की थाना सिंघोड़ा पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 2 अन्तरराज्यीय तस्करों को गिरफतार किया है। आरोपियों के कब्जे से 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 30 लाख रुपए, घटना में प्रयुक्त एक ऑटो कीमती 1 लाख 50 हजार रुपए, 2 मोबाइल कीमती 20 हजार रुपए, नगदी रकम 2 हजार रुपए को बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार थाना सिंघोड़ा क्षेत्र में कल 8 जनवरी को पुलिस की टीम गांव क ओर पेट्रोलिंग कर रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक ऑटो में ओडि़शा की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ग्राम रेहटीखोल पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए सूचना के आधार पर ओडिशा से आ रही एक काले रंग के ऑटो जिसमें पीले रंग की पट्टी में जय माता दी लिखा था रुकवाया।
उक्त ऑटो में दो व्यक्ति सवार थे। उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो चालक ने अपना नाम गोविन्द राम जादोपुर बिहार एवं पीछे की सीट में बैठा व्यक्ति ने अपना नाम गयासुद्दीन आलम जादोपुर बिहार बताया। ऑटो वाहन के केबीन के अंदर में रखे तीन बोरियों के सामान की जांच की गई तो उसमें गांजा मिला।
आरोपियों ने यह खेप ओडिशा से लाना और राजधानी रायपुर ले जाना बताया। आरोपियो के कब्जे से खाखी टेप से टेंपिग किया हुआ 35 पैकेट गांजा मिला। तौल में गांजे का वजन कुल 60 किलोग्राम निकला। पंचनामे के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। दोनों को आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


