महासमुन्द

महाविद्यालय स्तरीय कहानी व कविता लेखन स्पर्धा
09-Jan-2026 4:06 PM
 महाविद्यालय स्तरीय कहानी  व कविता लेखन स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,9 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं जनसंपर्क विभाग के आदेश पर एवं प्राचार्य प्रोफेसर करुणा दुबे के निर्देशन में 8 जनवरी को महाविद्यालय विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय कविता एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी विभाग में किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश में साहित्य वातावरण को जागृत करना एवं नई पीढ़ी को साहित्य के साथ जोडऩा है। साहित्य विकास की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवा प्रतिभागियों को सामने लाने और भावी साहित्यकार तैयार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ शासन का एक नया प्रयास है।

 

इस कार्यक्रम में जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर करुणा दुबे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवा प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है। कार्यक्रम की संयोजक डॉ दुर्गावती भारतीय, विभाग अध्यक्ष हिंदी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थी 23-24-25 जनवरी को रायपुर साहित्य उत्सव में सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में टेकराम सेन व्याख्याता जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, आशुतोष पुरी गोस्वामी सहायक प्राध्यापक, गायत्री चंद्राकर सहायक प्राध्यापक, प्रतिमा चंद्राकर, मनहरण ठाकुर, दिलीप बढ़ाई, डॉ जीवन चंद्राकर, डॉ कलाम रेखा, कल्याणी साहू उपस्थित थे।

इस दौरान कहानी लेखन में प्रथम ऋचा चंद्राकर, द्वितीय सुषमा साहू, तृतीय योशिका ठाकुर एवं प्रोत्साहन हेतु विजय लक्ष्मी साहू, खेमिन चक्रधारी, दुर्गा साहू एवं कविता लेखन में प्रथम देवयानी सोनवानी, द्वितीय शुभम यादव, तृतीय दुर्गा बरिहा एवं प्रोत्साहन हेतु खेमचंद साहू, भूमिका दुबे, नूतन निषाद का चयन निर्णायक समिति द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट