महासमुन्द
घरेलू तकरार ने लिया खूनी मोड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 जनवरी। महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र में सांकरा थाना के ग्राम झगरेनडीह में गुरुवार शाम घरेलू तकरार के चलते एक बेटे ने अपने ही 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता की लकड़ी से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। पता चला है कि आरोपी पुत्र ने आग जलाने की लकड़ी से पिता के सिर पर हमला किया। जिससे गंभीर चोट लगने के बाद 80 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम झगरेनडीह निवासी भोला राम बरिहा उम्र लगभग 80 वर्ष उम्रदराज होने के कारण चलने.फिरने में असमर्थ था। वे अपने मंझले पुत्र आनंद कुमार बरिहा के साथ घर के बगल में अलग मकान में रहता था। बताया गया है कि दिन में आनंद काम पर बाहर जाता था तो इस दौरान अस्वस्थ होने के कारण वृद्ध पिता को दैनिक क्रियाओं में परेशानी होती थी। इसी बात को लेकर आनंद अक्सर गाली-गलौज करता रहता था।
घटना दिनांक गुरुवार की शाम करीब 7 बजे इसी मसले पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। देखत ही देखते झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। गुस्से में तमतमाए आनंद बरिहा ने पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए आग जलाने की लकड़ी से उनके सिर पर जोरदार वार कर दिया। हमले में भोला राम बरिहा के सिर में गंभीर चोट आई तथा नाक-मुंह से खून बहने लगा। शोर-शराबा सुनकर मृतक के छोटे पुत्र कृष्ण कुमार बरिहा और उनकी पत्नी रीना बरिहा मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने की कोशिश की।
इसी दौरान आरोपी आनंद दीवार से टकराकर जमीन पर गिर गया जिससे उसके सिर और कंधे में भी चोट आई। घटना की इत्तिला तत्काल डायल 112 पर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वृद्ध, आरोपी पुत्र तथा शिकायतकर्ता को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल बसना पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने भोला राम बरिहा को मृत घोषित कर दिया। जबकि आरोपी आनंद का इलाज अस्पताल में जारी है।
पुलिस के अनुसार प्राथमिक तफ्तीश में यह साफ हुआ है कि आरोपी आनंद बरिहा ने जान से मारने की नीयत से पिता के सिर पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हुई। मौके से खून से सना कंबल भी बरामद किया गया है। मृतक के पुत्र कृष्ण कुमार बरिहा की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस दर्दनाक वाकये के प्रत्यक्षदर्शी शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी के स्वस्थ होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


