महासमुन्द
पिथौरा में श्रीमद देवी भागवत कथा
09-Jan-2026 3:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 9 जनवरी। स्थानीय मंदिर चौक में 9 से 17 जनवरी तक श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक कथाकार पं. अभिनव शुक्ला होंगे। कथा का समय दोपहर 1 बजे से संध्या तक रखा गया है।
नौ दिवसीय कथा अंतर्गत 9 जनवरी कलश यात्रा , देवी भागवत कथा महत्व , 10 जनवरी श्रीराम , श्री कृष्ण चरित्र , 11 देवों के तेज से देवी प्राकट्य 12 देवी द्वारा महिषासुर , रक्तबीज वध ,13 व्यास जी की आत्मकथा 14 दुर्गा देवी अवतार विस्तार , 15 तुलसी उत्पत्ति की कथा 16 रुद्राक्ष का महत्त्व , गायत्री मंत्र का फल आदि 17 जनवरी गीता , हवन पूर्णाहुति , कन्या पूजन का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर आयोजन कर्ताओं ने श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


