महासमुन्द

ऑटो से तस्करी, 15 आरोपियों से सवा क्विंटल गांजा जब्त
07-Jan-2026 3:54 PM
ऑटो से तस्करी, 15 आरोपियों से सवा क्विंटल गांजा जब्त

15 दिनों में अलग-अलग जगह पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 जनवरी। महासमुन्द पुलिस की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 15 दिनों में कार्रवाई की। जिसमें 6 प्रकरणों में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 113 किलो गांजा जब्त की गई है।

22 दिसंबर को थाना सिंघोड़ा में हुंडई औरा कार से 9 किलो गांजा जब्त किया। जिसकी कीमत 4लाख,50 हजार रुपए आंकी गई है। तस्करी करते 2 आरोपी ऋषिराज ठाकुर निवासी महाराष्ट्र, उमेश वानखेड़े निवासी महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 दिसंबर को थाना सिंघोड़ा में टाटा जीस्ट कार से 1 आरोपी कुशल सिंह निवासी उरई उप्र के कब्जे से 50 किलो गांजा कीमत 25लाख रुपए जब्त किया। 25 दिसंबर को थाना सांकरा में 2 एक मोटर साइकिल बिना नंबर से 4 आरोपी विजय ठकरेले निवासी चांगोटोला बालाघाट, हरिराम, विनोद बिसेन, पुशुलाल ठकरेले निवासी बालाघाट मप्र के कब्जे से 20 किलो गांजा कीमत 2 लाख रुपए को जब्त किया गया।

इसी तरह 29 दिसंबर को थाना सिंघोड़ा में एच एफ डीलक्स बाइक में गांजा ले जाते 2 आरोपी ओमकार कुशवाहा, जबलपुर, सपना बेन निवासी जबलपुर के कब्जे से 08 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 4लाख रुपए जब्त किया गया। थाना बसना में स्कूटी में 2 आरोपी हेमराज ठाकुर निवासी दुर्ग, रौनिक बघेल निवासी रायपुर के कब्जे से 10 किलो 450 ग्राम जब्त किया गया। आरोपी वाहन मालिक हर्षित सक्सेना निवासी रायपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 2 कार, 3 बाइक, 1 स्कूटी, 1 ऑटो जब्त किया गया। परसों 5 जनवरी को थाना सिंघोडा में ऑटो में मुर्शिद खान निवासी महासमुंद, सागर साड़वे निवासी महाराष्ट्र के कब्जे से 26 किलो गांजा कीमत 1लाख 30 हजार रुपए जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट