महासमुन्द

छमाही परीक्षा में विवादित सवाल, डीईओ को नोटिस
09-Jan-2026 2:39 PM
छमाही परीक्षा में विवादित सवाल, डीईओ को नोटिस

 देर रात तक चलती रही जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 9 जनवरी। कक्षा चौथी के अंग्रेजी विषय की छमाही परीक्षा में विवादस्पद सवाल पूछने से मचे बवाल के बाद राजधानी से आई शिक्षा विभाग की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में गुरुवार की शाम मामले की जांच शुरू हुई जो रात 10 बजे तक जारी रही। इसके बाद आज सुबह 10 बजे से जांच जारी है।

दूसरी ओर हिंदू संगठन के पदाधिकारी कोतवाली में बैठकर जिला शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध एफ आईआर की मांग करते रहे। देर रात बताया गया कि बीएनएस की धारा 299 के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अपराध दर्ज किया गया है।  जानकारी अनुसार कल ही लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे को नोटिस जारी कर आज शुक्रवार को ही लिखित प्रतिवाद तत्काल प्रस्तुत करने कहा है। प्रश्न पत्र में सवाल पूछा गया था कि मीना के कुत्ते का नाम क्या है?  विकल्प में शेरू अथवा राम के अलावा 2 और विकल्प दिये गये थे। इस प्रश्न पर आक्रोशित हिंदू संगठनों ने कल प्रदर्शन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे का पुतला जलाया था। इस विवादास्पद सवाल से सरकार और शिक्षा विभाग की किरकिरी होने के बाद सरकार हरकत में आई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने श्री लहरे को कारण बताओ नोटिस जारी कर आज शुक्रवार को ही जवाब मांगते हुए कहा है कि समयावधि में जवाब नहीं मिलने पर आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। इस कृत्य को घोर लापरवाही एवं दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता प्रदर्शित करने वाला आचरण माना गया है।  राजधानी रायपुर से इस मामले की जांच के लिए नोटिस जारी होने के बाद शाम 6 बजे सदस्यीय टीम भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आ पहुंची। टीम में संजीव श्रीवास्तव संयुक्त संचालक रायपुर संभाग, नीलम शर्मा सहायक संचालक, आदित्य चांडक सहायक संचालक सतीश नायर, सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर शामिल हैं।  

टीम शाम 6 बजे से डीईओ कार्यालय में दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। डीईओ ने कल बताया था कि प्रिंटर ने हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न पत्र के स्थान पर दूसरे प्रश्न पत्र प्रिंट कर दिया। जांच में इस बात की तस्दीक करने के लिए यहां से भेजे गए मूल प्रश्न पत्र और प्रिंटर द्वारा प्रिंट किए गए प्रश्न पत्र का मिलान किया जाएगा। यह तथ्य पकडऩे की कोशिश की जा रही है कि गड़बड़ी कहां हुई।  कहीं ऐसा तो नहीं कि मूल प्रश्न पत्र में ही गड़बड़ी रही हो, प्रिंटर को प्रश्न पत्र बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? प्रिंटर से भी जवाब मांगा जा रहा है। महासमुंद के चौक-चौराहों पर बातें हो रही है कि विहिप और बजरंग दल के प्रदर्शन तथा दबाव के बाद पुलिस भी हरकत में आई है। कल शाम तक एफ आईआर नहीं होने से नाराज विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता कोतवाली जा पहुंचे। वे डीईओ विजय कुमार लहरे के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध करने की मांग करते रहे। देर रात कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 299 के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट