महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 जनवरी। बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टी में शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा थें। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ साइकिल वितरित की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योजना छात्राओं की शिक्षा के लिए समर्पित है। जिन छात्राओं को अपने घर से स्कूल आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब नहीं होता है। हमारी बेटियों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई रुकावट न आए इसके लिए हमारी सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है। इस योजना के माध्यम से हमारी बेटियों के शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में मदद मिल रही है। पहले स्कूल की दूरी के कारण कई छात्राओं की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती थी। इस समस्या के निराकरण के लिए यह योजना शुरू की गई है। बेटियों का भी हमारे समाज में बराबर का अधिकार है, हम बेटियों को अच्छी शिक्षा देंगे तो वे हमारा नाम हर क्षेत्र में रौशन करेंगी। इसका ताजा उदाहरण कुछ दिन पहले ही हमने देखा है कि कैसे हमारी देश की महिला क्रिकेट टीम ने विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। अन्य क्षेत्रों में भी बेटियों दुनिया में देश का नाम रौशन कर रही हैं। विधायक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता पिता के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रौशन करें। आगे कहा कि हमारी सरकार बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए काफी योजनाएं लाकर प्रयास कर रही है। बच्चें देश का भविष्य हैं, इनकी शिक्षा से देश का विकास जुड़ा हुआ है, इसलिए इनकी शिक्षा में आने वाली रुकावटों को दूर किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम सरपंच अनिता मेहरा, भाजपा नेता पवन पटेल, संदीप घोष, अरविंद प्रहरे, धर्मेंद्र महोबिया, राजू चंद्राकर, माखन सिन्हा, हनीश बग्गा, शरद मराठा, नईम खान, जनपद सदस्य पुष्पा ध्रुव, मंडी अध्यक्ष पवन साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा, उप सरपंच प्रभा ध्रुवंशी, मनहरण साहू, रोशन यादव, श्रीकांत शर्मा, मन्नू साहू, दुजराम साहू, गजेंद्र साहू, पार्वती देवांगन, लक्ष्मी साहू, कलेंद्री बाई साहू, खिलेश्वरी पटेल, शहनाज बानो, रूपलाल ध्रुव सहित अन्य उपस्थित थें।


