महासमुन्द

सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन, मितानिनों का सम्मान
26-Nov-2025 4:21 PM
सामुदायिक भवन के लिए  भूमिपूजन, मितानिनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 26 नवंबर। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दारगांव में बहुप्रतीक्षित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है। लगभग चार लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले इस सामुदायिक भवन का भूमिपूजन रविवार को हुआ।

 समारोह में  पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बागबाहरा जनपद पंचायत अध्यक्ष केशव नायकराम चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में दारगांव की सरपंच उमा चंद्रहास यादव और उप सरपंच भीम सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के कर कमलों से मितानिन बहनों का सम्मान भी किया गया।ग्रामीणों ने मितानिनों के सम्मान को सराहते हुए कहा कि यह समाज के प्रति उनके योगदान की सच्ची पहचान है।

भूमिपूजन के पश्चात विधायक द्वारकाधीश यादव ने कहा कि - दारगांव के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो रही है। सामुदायिक भवन गांव में सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सार्वजनिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि खल्लारी क्षेत्र के हर गांव के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और आने वाले समय में और भी जनहितकारी कार्य किए जाएंगे। जनपद अध्यक्ष केशव नायकराम चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि - दारगांव में सामुदायिक भवन का निर्माण गांव की सामाजिक संरचना को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सामूहिक आयोजन, बैठकों और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए अब एक सुरक्षित और व्यवस्थित स्थल उपलब्ध होगा।

मितानिन सम्मान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मितानिन बहनें स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं और उनका सम्मान पूरे समाज का कर्तव्य है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप सरपंच भीम सिंह ठाकुर पूर्व सरपं कौशल नेताम, पोखन ठाकुर, शिव साहु, चन्द्रहास यादव, सेतराम ठाकुर, सिदार सिंग ठाकुर, भानु राम ठाकुर, कुमार सिंह ठाकुर, अवध राम, बेगरहा ठाकुर, कुलजन ठाकुर,राम साईं ठाकुर राम सिंह निषाद, वहीं महिलाओं में संतोषी सेन, श्रीमती उन्तीस ठाकुर,श्रीमती माहेश्वरी ठाकुर, सुखमणि सेन, गणेशिया निषाद ,मंटोरा बाई सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण , ग्रामीणजन, महिलाओं और युवाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। पूरा कार्यक्रम उत्साहपूर्ण, गरिमापूर्ण और सौहार्द्र के माहौल में संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट