महासमुन्द
महासमुंद, 28 नवंबर। योग प्रशिक्षण शिविर 35 वां वर्ष दिव्य जीवन संघ, शिवानंद योग मित्र मंडल, शिवानंद मातृशक्ति समिति द्वारा 13 से 22 दिसम्बर 2025 तक आयोजित है। शिविर शिवानंद कुटीर योगाश्रम डोंगरगढ़ के संचालक व योगाचार्य स्वामी विद्यानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में स्वामी शिवानंद सरस्वती योग भवन कचहरी चौक महासमुंद में होगा। इस 10 दिवसीय योग शिविर में योगाभ्यासी प्रशिक्षणार्थियों को आसन,प्राणायाम,ध्यान, योग निद्रा व षटकर्म की क्रिया, दीर्घशंख प्रक्षालन एवं जलनेति, कुंजल की क्रियाएं कराया जाएगा।
रविवार 21 दिसम्बर को कौंदकेरा जंगल में हठयोग की क्रियाएंं, दीर्घशंख प्रक्षालन, जल नेति एवं कुंजल का अभ्यास होगा। पंजीकृत योगाभ्यासी ही सम्मिलित होंगे। अपील की गई है कि योग शिविर में शामिल होकर पंजीयन करा लें। विदित हो कि दीर्घशंख प्रक्षालन की क्रिया महत्वपूर्ण है, जो स्वामी के निर्देशन में किया जाता है, जो संपूर्ण शरीर के शुद्धिकरण का अभ्यास है। योगाभ्यास का समय पुरुष वर्ग महिला वर्ग संयुक्त समय प्रात: 5.30 से 7 बजे एवं सायं 7से 8.30 बजे, महिला वर्ग बच्चों का दोपहर 4 से 5 बजे तक रहेगा।
प्रतिदिन रोगोपचार के लिए प्रात: 7 से 8 तक समय निर्धारित किया गया है। जिसमें स्वामी द्वारा रोग उपचार के लिए आसन बताएंगे। पंजीयन के लिए मो. नं. 99937.28118 एंव 9826306478 में सम्पर्क कर सकते हैं। आयोजकों ने नगर व ग्रामवासियों से योग शिविर में शामिल हो लाभ उठाने का आग्रह किया है।


