महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 26 नवंबर। नगर के शहीद भगतसिंह खेल मैदान में विगत सप्ताह भर से चल रहा डे-नाइट पीपीएल मैच शानदार फाइनल मुकाबले के साथ सम्पन्न हो गया। फाइनल मुकाबला आर पी ग्रुप ने जीता।
आकाश कप डे नाइट ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट पीसीएल 2025 में आरपी ग्रुप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 163 रन बनाए और ब्रदर ब्लास्टर को 164 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में ब्रदर ब्लास्ट की टीम 157 हीं बना सकी और आरपी ग्रुप 6 रन से विजयी रही।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी आकाश अग्रवाल, अध्यक्षता रमेश सिन्हा, उप सरपंच ग्राम पंचायत लहरौद, विशिष्ट अतिथि गोपाल शर्मा अध्यक्ष व्यापारी एकता मंच सहित गोविंद शर्मा, मोनू सलूजा, अमरप्रीत सिंह छाबड़ा, राम कुंवर सिन्हा पार्षद वार्ड नंबर 12, हेमलता सागर निषाद पार्षद वार्ड क्रमांक 8 रहे।
फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच मोहम्मद असलम टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन योगेश पटेल सर्वश्रेष्ठ बॉलर टीकाराम नायक सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर मानस सेठ बेस्ट फील्डर राहुल चौधरी अकरम खान व मैन ऑफ़ द सीरीज सोनू तिवारी रहे। यह टूर्नामेंट आठ फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खेला गया।
कॉमेंटेटर के रूप में सुरेश ठाकुर, सिमरन धनेश्वर प्रधान व स्कोरर शुभम तिवारी अविनाश मित्तल रहे। आयोजन को सफल बनाने में कौशल दास मानिकपुरी पार्षद वार्ड क्रमांक 15 शैलेंद्र सिन्हा, राजेश चौधरी, नवीन साहू, कलीम खान, सुनील यादव, अविनाश पटेल राहुल चौधरी, विजय गौतम, दिनेश साहू, तारी टुटेजा आदि का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक सुधीर प्रधान ने व आभार प्रदर्शन शैलेंद्र सिन्हा ने किया।


