महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,12नवंबर। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के जनता की समस्याएं सुनी। जन चौपाल में अलग-अलग स्थानों से पहुंचे 70 आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याएं आवेदन के माध्यम से कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर लंगेह ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के निर्देश दिए।
जन चौपाल में कोमाखान निवासी लोकनाथ साहू ने एग्रीस्टेक पंजीयन के लिए आधार लिंक में आ रही समस्याओं के संबंध में आवेदन कियाए जिस पर कलेक्टर ने ईडीएम को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किए। इसी तरह ग्राम पडक़ीपाली खल्लारी के ग्रामवासियों ने धान विक्रय में आ रही आवागमन संबंधी समस्या के लिए,ग्राम कोहादादार पिथौरा के ग्रामवासियों ने गौठान में समूह के लिए बनी सडक़ को क्षति पहुंचाने वाले अज्ञात तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए, ग्राम ढोड़ महासमुंद में फर्जी धान पंजीयन को निरस्त करने के लिए ग्रामवासियों ने आवेदन किए। ग्राम बिरकोनी निवासी सुमित्रा बाई टंडन ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया। इसके अलावा वन अधिकार पत्र, फसल गिरदावरी, लंबित पेंशन, अवैध अतिक्रमण, नल जल योजना एवं जाति प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


