महासमुन्द

3 घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 जुलाई। तुमगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुस्की और कांपा के मध्य लगे एक बिजली टॉवर पर चढक़र सोमवार को एक शराबी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
दरअसल शराब के नशे में युवक 20 फीट की ऊंचाई तक पहुंच कर फिल्म शोले की तर्ज पर आमजनों को कह रहा था मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने उसे 3 घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा।
बिरकोनी के ग्रामीणों से जानकारी के अनुसार कल सोमवार की शाम 6 बजे मोरधापारा तुमगांव निवासी टीनू खंडेलवाल अत्यधिक शराब सेवन कर नशे की हालत में टॉवर पर 20 फ ीट की ऊंचाई तक चढ़ चुका था। तभी किसी ने इसकी खबर पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। जब पुलिस ने शराबी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखा तो उनके भी होश उड़ गये।
दरअसल शराबी टॉवर के सबसे ऊपर सीरे में चढ़ गया था। पुलिस उसे नीचे उतरने आवाज देती रही लेकिन वह नहींनामा। पूरे 3 घंटे तक मशक्कत के बाद युवक का नशा कम हुआ तो उसे समझ में आया कि कहां चढ़ा हुआ है। अत: वह खुद ही बगैर किसी सहायता नीचे उतरने लगा तो पुलिस ने उसकी मदद की और सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाया।