महासमुन्द

पिथौरा, 23 जुलाई। देश के प्रतिष्ठित पत्रकार - साहित्यकार - चिंतक स्व. ललित सुरजन की जयंती पर रायपुर के लोकायन में आयोजित व्याख्यान एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में पिथौरा के हेमंत खुटे को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी दीर्घकालिक सेवा एवं नई पीढ़ी को उच्च संस्कार प्रदान करने के उनके सफल प्रयत्नों के लिए लक्ष्मीदेवी सुगंधी स्मृति शिक्षक सम्मान दिया गया। यह सम्मान व्याख्यान एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा, अध्यक्षता कर रहे राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास तथा प्रमुख वक्ता डॉ सुशील त्रिवेदी ( आईएएस सेवानिवृत) पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त के करकमलों से दिया गया। ज्ञात हो कि यह सम्मान प्रदेश स्तर पर केवल पांच प्रतिभाओं को दिया गया।
हेमंत को इस उपलब्धि के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी डडसेना, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के अध्यक्ष विश्वास मेश्राम ,सचिव डॉ वाय के सोना बिनोद कुमार लाल,मेजर डॉ एच के एस गजेंद्र ,नंदकुमार चक्रधारी ,प्रो निधि सिंह, डॉ पी आर धृतलहरे , डॉ दिनेश मिश्र, सोनित कुमार, अखिल भारतीय शतरंज संघ के उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया, प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी, रजिंदर खनूजा, अंतर्यामी प्रधान,बीजू पटनायक,सुधीर पाण्डेय, बिंदिया, काजल सिंह राजपूत, श्रुति एवं विराट ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।