महासमुन्द

रांग साइड से आ रहे युवकों ने कार पर चढ़ाई बाइक
23-Jul-2025 4:13 PM
रांग साइड से आ रहे युवकों ने कार पर चढ़ाई बाइक

महासमुंद, 23 जुलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फोरलेन में परीपाठ नाला के पास कल मंगलवार की शाम को बसना से गुढय़िारी भूकेल की ओर आ रही कार पर भंवरपुर मोड़ से बसना की ओर रांग साइड पर जा रहे मोटर साइकिल में सवार तीन युवकों ने अपनी बाइक चढ़ा दी। जिससे कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक चालक को चोट लगी है, उसका एक पैर फैक्चर हो गया है। जबकि बाइक में सवार दो अन्य लडक़ों को मामूली चोटें आई है। घायल को एंबुलेंस से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना भेजा गया है। के ग्राम जतेसरा डोंगरी पाली के पटेल अपनी कार से बसना से वापस अपने गृह ग्राम गुढिय़ारी भूकेल राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फोरलेन से आ रहा था। शाम 6.45 बजे पर्रापाठ नाला तक पहुंचा था तभी भंवरपुर मोड़ से बसना की ओर रांग साइड में तेज रफ्तार आ रहे तीन युवकों ने कार की लाइट देख अपनी मोटर साइकिल हड़बड़ा कर कार के उपर चढ़ा दी।

 

दुर्घटना में कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं बाइक चालक युवक गोवर्धन पिता पदमन जाति सतनामी उम्र 18 वर्ष ग्राम जतेसरा उड़ीसा का एक पैर फैक्चर हो गया। उसके छोटे भाई जोगेंद्र पिता पदमन 16 वर्ष को मामूली चोटें आई है। जबकि बाइक में बैठे तीसरा युवक कन्हाई पिता मिठू उम्र 18 वर्ष को कोई चोटें नहीं आई है। घायल युवकों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। घायल युवक गोवर्धन को प्राथमिक उपचार के बाद महासमुंद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


अन्य पोस्ट