महासमुन्द

हर माह करोड़ों का चावल जा रहा अपात्रों के खातों में, 14 बिंदुओं पर कड़ी कार्रवाई शुरू
23-Jul-2025 3:58 PM
हर माह करोड़ों का चावल जा रहा अपात्रों के खातों में, 14 बिंदुओं पर कड़ी कार्रवाई शुरू

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 23 जुलाई। प्रदेश भर में प्रचलित संदिग्ध राशन कार्डों के विरुद्ध आज से शासन कुल 14 बिंदुओं पर कार्रवाई कर रही है।

 मालूम हो कि बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 33लाख 15 हजार 736 राशन कार्ड संदिग्ध है। जिनका जांच के बाद 1लाख 32 हजार 122 राशन कार्डों के विरुद्ध कार्रवाई की गई गै और अब भी 31लाख 83 हजार 614 राशन कार्डों के विरुद्ध कार्रवाई होना शेष हैं। इनमें ने कुछ लोगों से वसूली की जाएगी तथा कुछ लोगों के बीपीएल राशन कार्ड निरस्त कए जाएंगे। यदि सभी संदिग्ध कार्ड निरस्त होते हैं तो हर माह लगभग 11 करोड़ 60 लाख 50 हजार 760 किलो चावल शासन का बचेगा, जो अब तक अपात्रों के खातों में जा रहा था।

          यह भी बात सामने आ रही कि हर साल सैकड़ों की संख्या में मौते होती हंै लेकिन कार्डधारी एक भी मौत की जानकारी खाद्य विभाग को नहीं देते। मृत हुए सदस्यों के नाम विलोपित करने के लिए भी नहीं आते। फलस्वरूप अब विभाग ही प्रदेश भर के संदेहास्पद राशन कार्डों की कुंडली खंगाल रहा है। केवल महासमुंद जिले की ही बात करें तो यहां 1लाख 48 हजार कार्ड संदेहास्पद हैं। इनमें से 5208 के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा 1वाख 43 हजार 150 कार्ड अब भी शेष हैं।

 

गौरतलब है कि बीते साल भर शहर सहित जिले में अनेक लोगों की मृत्यु हुई है। लेकिन उपभोक्ता सदस्य की मृत्यु की जानकारी खाद्य विभाग को प्रदान नहीं करते और मृतक के नाम पर खाद्यान्न का उठाव होता रहता है। फलस्वरूप इससे शासन को प्रतिमाह लाखों का नुकसान होता है। टीम इन राशन कार्डों का भौतिक सत्यापन कर कार्डों में सत्य नाम यानी जीवित लोगों के नाम पोर्टल में दर्ज करेगी। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में लगातार राशन कार्डों का सत्यापन किया गया था। लेकिन इसके बाद जब जनपद पंचायत, नगर पालिका तथा पंचायत स्तर पर राशन कार्डों का आवेदन लिया जाना प्रारंभ हुआ। इसी दौरान बड़ी संख्या में बोगस राशन कार्ड बनने शुरू हुए। वहीं वर्ष 2024 में विभाग का पोर्टल भी हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया था। फलस्वरूप हैकरों ने पोर्टल का जबरदस्त दुरूपयोग किया। इसी दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, संचालनालय नवा रायपुर से राशन काडों के संदिग्ध होने की जानकारी मिली।

फलस्वरूप अब इन राशन कार्डों का भौतिक सत्यापन कर प्राप्त तथ्यों की जानकारी विभागीय वेबसाइट के राशन कार्ड माड्यूल एवं डुप्लीकेट राशन काडों की जानकारी और इस पर कार्रवाई के लिये नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी तथा सत्यापन दल का गठन किया गया है। कार्यकर्ता संदिग्ध राशन कार्डों में दर्ज आधार नंबर के आधार पर राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के डुप्लीकेट राशन कार्ड 100 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्य से खाद्यान्न का उठाव नहीं करने वाले राशन कार्ड 6-12 महीने से खाद्यान्न उठाव नहीं करने वाले राशनकार्ड, 18 वर्ष से कम उम्र वाले राशनकार्ड,आयकर दाता, प्रदेश से बाहर रह रहे लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट