महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,23जुलाई। ग्राम कौंदकेरा में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन करते हुए जनपद पंचायत संचार एवं संकर्म सभापति सुधा योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा -किसी गांव की समृद्धि उस गांव की सडक़ की स्थिति से बखूबी समझी जा सकती है। बेहतर सडक़ नाली और सफाई व्यवस्था हर गांव का जितना अधिकार है उतना ही उसका बेहतर रख रखाव हम सबकी जिम्मेदारी है। सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि और व्यवस्था उपलब्ध करा सकते हैं पर जन सहयोग के बिना लम्बे समय तक टिके रहना मुश्किल होता है। ऐसे में जरूरत है कि हम अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का समुचित निर्वहन करें। जहां जल संरक्षण के लिए सोखता का प्रयोग करें वहीं कचरा निष्पादन के लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें। अपने घर के साथ-साथ अपने आसपास भी सफाई व्यवस्था रखें। निश्चित ही साफसुधरे और बेहतर वातावरण का प्रभाव हमारे परिवार और बच्चों के संस्कार पर भी पड़ता है। आज बनने वाली सडक़ हमारे बेहतर कल की पहली पंक्ति है। आने वाले समय में गांव का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
इस दौरान प्रमुख रूप से ग्राम के उप सरपंच कन्हैया यादव,कमलेश चन्द्राकर,कार्तिक बंजारे,सुयश चन्द्राकर,मोतीराम टण्डन एवम अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे!