महासमुन्द

महासमुंद, 21 जुलाई। संभागीय संयुक्त संचालक ने 30 मई को जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द को अन्जय कश्यप संकुल समन्वयक मोहगांव के विरूद्व शिकायत प्रकरण में जांच का आदेश दिया है। जिसमें 15 दिवस में जांच पूर्ण किया जाना था। लेकिन समय सीमा में जांच नही किये जाने से जांचकर्ता अधिकारी की उदासीनता को लेकर 14 जुलाई को लिखित शिकायत संभागीय संयुक्त संचालक में की थी। जिसके बाद अतत: 25 जुलाई को जांच तिथि नीयत की गई है।
आरटीआई कार्यकर्ता विनोद कुमार दास ने सचिव छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक लोक संयुक्त संचालक में 06 जनवरी को लिखित शिकायत किया है। आरोप है कि अन्जय कश्यप के द्वारा अपने सहकर्मी शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ व्यवहार सही नहीं है।
वरिष्ठ अधिकारी बीआरसीसी पिथौरा के विरूद्व अर्नगल टिप्पणी करते है। विदित हो कि इन्होने पूर्व में स्कूली बच्चो को डण्डे से मारा था। जिसकी पुष्टि हुई थी। जिसमें 02 संचयी वेतनवृद्वि रोकने का आदेश हुआ। बाद में जुगाड़ से 01 असंचयी वेतनवृद्वि रोकने में परिवर्तित कर दिया। इसके अतिरिक्त अन्य बिन्दुओ में भी जांच की जानी है। आरोप है कि अन्जय कश्यप के इस मामले में जांच से पूर्व ही लीपापोती करने का प्रयास की गई है। संभागीय संयुक्त संचालक को जांच हेतु 06 मार्च, 09 अप्रैल, 21 मई को बार-बार पत्र दिया गया। तब जाकर जांच आदेश जारी किया।