महासमुन्द

दो मालवाहक के टकराने से तीन घायल, एक गंभीर
22-Jul-2025 5:44 PM
दो मालवाहक के टकराने से तीन घायल, एक गंभीर

महासमुंद, 22 जुलाई। महासमुंद जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर चौकड़ी के पास सुबह 6.30 बजे के आसपास दो मालवाहक आमने सामने से आपस मे टक्करा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। दोनो वाहनों में सवार चार लोगों में से तीन लोग घायल हो गये। तीनों घायलों को आसपास के लोगों ने 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा भेजा और कोमाखान पुलिस को सूचना दी।  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा से एक गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद महासमुंद मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य व जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार एक मालवाहक वाहन रायपुर से सब्जी लेकर खरियाररोड जा रही थी और दूसरा वाहन खाली हालत में खरियाररोड से वापस आ रही थी। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर चौकड़ी के पास ये हादसा हो गया। घायल टीकम पिता पंच राम 20 वर्ष व गुलाब हुसैन का इलाज बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है और गंभीर रूप से घायल कुलेश्वर साहू 19 वर्ष को रायुपर अस्पताल रेफर किया गया है। 


अन्य पोस्ट