महासमुन्द

रुद्राभिषेक-हवन पूजन में शामिल हुए विधायक योगेश्वर
22-Jul-2025 8:13 PM
रुद्राभिषेक-हवन पूजन में शामिल हुए विधायक योगेश्वर

महासमुंद, 22 जुलाई। विशाल मेगा मार्ट परिसर महासमुंद में चल रहे एक माह के रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन में श्रावण के द्वितीय सोमवार को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल हुए। पूजा अर्चना कर उन्होंने महादेव से क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। इस अवसर पर रुद्राक्ष वितरण भी हुआ। योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा लगातार 10वें वर्ष में श्रावण मास में महारूद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। यहां इस साल भी शुक्रवार से श्रावण मास के प्रथम दिन से महारूद्राभिषेक एवं हवन.पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। जानकारी मिली है कि  28 जुलाई और 4 अगस्त को सोमवार के दिन रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा।

 


अन्य पोस्ट