महासमुन्द

खट्टी का ऐतिहासिक स्कूल मर्ज : खिलाफ में दंडवत प्रदर्शन की चेतावनी पर अफसर पहुंचे, आश्वासन
22-Jul-2025 8:12 PM
 खट्टी का ऐतिहासिक स्कूल मर्ज : खिलाफ में दंडवत प्रदर्शन की चेतावनी पर अफसर पहुंचे, आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22 जुलाई। जिले के ऐतिहासिक स्कूल की मर्जीकरण रुकवाने के लिये शाखा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेम साहू के दंडवत कर प्रदर्शन करने की चेतावनी के बाद दंडवत प्रदर्शन के एक  दिन पूर्व ही कल डीईओ सहित अन्य अधिकारी शाम को प्राथमिक शाला खट्टी पहुंचे और वहां की जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने समिति अध्यक्ष से मौखिक तौर पर कहा कि मर्जीकरण रुकवाने के लिये एक बार पुन: शासन से पत्र व्यवहार किया जायेगा।

कल शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे थे। जिनके साथ शाला प्रबंध समिति की बैठक हुई। जिसमें शाला प्रबंध समिति के प्रस्ताव के आधार पर उच्च अधिकारियों ने तत्काल ऐतिहासिक

कदम उठाते हुए प्राथमिक शाला खट्टी का मर्जीकरण निरस्त करने संबंधित प्रस्ताव बनाकर उच्च कार्यालय को प्रेषित करने का आश्वासन दिया।

प्रेम साहू ने अधिकारियों को स्पष्ट किया गया कि जब तक प्रस्ताव की कॉपी शाला प्रबंध समिति को नहीं मिल जाती, तब तक प्रस्तावित आंदोलन यथावत है। शाला के मर्जीकरण के निरस्तीकरण प्रस्ताव की कॉपी मिलने के बाद ही दंडवत आंदोलन समाप्त होगा। अफसरों ने अगर आज की तिथि में प्रस्ताव नहीं बनाया तो कल वे तय कार्यक्रम के तहत वे दंडवत यात्रा करते हुए कलेक्टर जनदर्शन में फरियाद करेंगे।


अन्य पोस्ट