महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 जुलाई। लापता विधायक वाले पोस्टरों को चस्पा करने के मामले में तुमगांव पुलिस ने कल तुमगांव के 2 नाबालिग बच्चों से थाने में पूछताछ की। तत्पश्चात दोनों को घर भेज दिया। इस कार्रवाई के बाद कल ही करणीकृपा पॉवर प्लांट की कथित अनियमितताओं के विरूद्ध आंदोलनरत छग संयुक्त किसान मोर्चा ने उक्त पोस्टर चस्पा करने की जिम्मेदारी ली है तथा कहा है कि दोनों बच्चों को परेशान न कर कार्रवाई करना ही है तो छग संयुक्त किसान मोर्चा छग भवन हांडीपारा रायपुर के विरूद्ध कार्रवाई करें।
मोचा्र्र के अध्यक्ष अनिल दुबे ने महासमुंद संवाददाता से फोन पर बातचीत कर कहा कि स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के विरूद्ध लापता विधायक का पोस्टर हमने लगाया है। इसेक बाद मोर्चा के सदस्यों ने विधायक कार्यालय जाकर विधायक के नाम सौंपा। ज्ञापन ज्ञापन में कहा कि विधायक संयंत्र के साथ है या वोटरों के साथ, स्पष्ट करें।
मालूम हो कि कल ही भाजपा जनों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस को ज्ञापन देकर पोस्टर लगाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर कल तुमगांव पुलिस ने 2 नाबालिगों को उठाया और पूछताछ के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया था। ाबालिग बच्चों को पूछताछ के लिए थाना भेज दिया था। पुलिस की इस पूछताछ के बाद कल छग संयुक्त किसान मोर्चा ने बीटीआई रोड पर स्थित विधायक कार्यालय में जाकर विधायक के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष की शिकायत पर 12-13 साल के 2 बच्चों को थाने ले जाकर तंग किया जा रहा है। जो सत्ता के दुरुपयोग है। जबकि पोस्टर वाला कार्य मोर्चा ने किया है। पुलिस मासूम बच्चों को तंगाना बंद कर, कार्रवाई करना ही है तो हमारे संगठन के विरूद्ध करे। तुमगांव, खैरझिटी, कौंआझर, मालीडीह में स्थापित कथित अनियमितताओं के विरूद्ध करणीकृपा स्टील व पावर प्लांट के खिलाफ ांदोलन कर रहे हैं। प्रमाणित दस्तावेजों के साथ आपको भी सूचना दे दी गई थी। लेकिन आपने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
आज आप आम जनता के समक्ष बताएं कि आप करणी कृपा के साथ हैं या अपने मतदाताओं के साथ।