महासमुन्द

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा व विश्व जनसंख्या दिवस
11-Jul-2025 3:33 PM
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा व विश्व जनसंख्या दिवस

महासमुंद,11 जुलाई। जिले में इस वर्ष आज 11 जुलाई से 18 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा एवं विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाएगा।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आई. नागेश्वर राव ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा एवं विश्व संख्या दिवस के लिए जिले में स्थाई संसाधन पुरूषों के लिए पुरुष नसबंदी एवं महिलाओं के लिए महिला नसबंदी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय में उपलब्ध है एवं अस्थाई संसाधन कण्डोम, आईयूसीडी,पीपीआईयूसीडी, इंजेक्शन डम्पा,अंतरा, छाया, माला एन गोली, इमरजेंसी के है।  जिसका प्रचार प्रसार सामुदायिक और साझा जिम्मेदारी को बढ़ाने स्थानीय निकायों, स्वंय सहायता समूहों और सास बहू सम्मेलन जैसे समुदाय आधारित मंचों के सदस्यों को सक्रिय रूप से शामिल किया जाएगा।

आउटरीच को अधिकतम करने के लिए इस पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों को डिजिटल प्लेटफार्म और व्यापक मीडिया चैनलों का कवरेज प्रदान किया जाएगा।

          इसके लिए जिला स्तर पर उक्त जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा एवं विश्व जनसंख्या दिवस 2025 में जागरूकता के लिए सभी विकासखण्डों में मितानिनों के माध्यम से स्थाई एवं अस्थाई संसाधनों के उपयोग और महत्ता का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.राव द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा में सक्रिय भागीदारी करते हुए अपनी इच्छानसार एवं आवश्यकता अनुरूप परिवार नियोजन के साधन अपनाएं।


अन्य पोस्ट