महासमुन्द

करंट से युवक की मौत
11-Jul-2025 3:59 PM
करंट से युवक  की मौत

महासमुंद,11जुलाई। खुसरूपाली में 28 वर्षीय युवक की खेत में बोरवेल के गिरे तार के संपर्क में आने से करंट से मौत हो गई। यह घटना भंवरपुर चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम खुसरूपाली की है।  परिजनों की रिपोर्ट पर बसना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना करने में जुटी हुई है।

 ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खुसरूपाली का जगदीश बारिक पिता मोहन पूर्वान्ह खेत में धान बोआई करने जा रहा था। गांव से कुछ ही दूरी पर खूबचंद के खेत में पहुंंचा था। उस खेत में बोरवेल का विद्युत लाइन सर्विस वायर गिरा हुआ था। जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था। उक्त बोरवेल सर्विस वायर के संपर्क में जगदीश का पैर आ गया।

जिससे वह बिजली से झुलसकर कर खेत में गिर कर छटपटाने लगा। कुछ देर बाद घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीण व परिजन घटना स्थल खूबचंद के खेत में पहुंचे।

 परिजनों ने घटना की जानकारी बसना थाने में दी है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु चीरघर बसना भेज दिया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।


अन्य पोस्ट