महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11जुलाई। जिला बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू से मुलाकात कर मिनी स्टेडियम स्थित बॉस्केटाबॉल कोर्ट की लाइट मरम्मत की मांग तथा मैदान समतलीकरण व खेल सामग्री वितरण हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग को पत्राचार करने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा। जिस पर नपाध्यक्ष श्री साहू ने अतिशीघ्र बास्केटबॉल कोर्ट की लाइटों के मरम्मत कराने का आश्वासन दिया व खेल सामग्री वितरण तथा मैदान समतलीकरण के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग को पत्र लिखकर खिलाडिय़ों की सुविधाओं के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रयास करने की बात कही।
संघ के सदस्यों ने नपाध्यक्ष श्री साहू को बताया कि बास्केटबॉल कोर्ट में प्रतिदिन सुबह.शाम 50 से 60 बच्चे अभ्यास करते हैं। बॉस्केटबॉल कोर्ट की लाइट खराब होने के कारण बच्चों को खेल अभ्यास करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं मैदान का समतलीकरण करने की आवश्यकता है। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की नई खेल नीति के तहत खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत खेल सामग्री वितरण करने पालिका की ओर पत्र प्रेषित करने की मांग भी की। संघ की सभी मांगों का गंभीरता पूर्वक सुनकर श्री साहू ने आवश्यक पहल करने आश्वस्त किया।
इस अवसर पर गौरव चंद्राकर, वेदप्रकाश साहू, कलेश्वर चंद्राकर,शुभम तिवारी, अभिषेक अंबिलकर, दिव्या रंगारी, मयंक शर्मा, आकाश सोनी सहित पार्षद नीरज चंद्राकर व पूर्व पार्षद रीन्कू चंद्राकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पालिका अध्यक्ष से मुलाकात करने बॉस्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता दिव्या रंगारी भी पहुंची थी। दिव्या ने छत्तीसगढ़ की टीम में महासमुंद जिले से शामिल होकर उत्कृष्ठ खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए श्री लंका के विरूद्ध खेले मैच में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व महासमुंद का नाम रौशन किया है। दिव्या की इस उपलब्धि पर नपाध्यक्ष श्री साहू ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।