महासमुन्द

हरी सब्जियों के दाम बढ़े, मध्यम वर्गीय परिवार के बजट पर असर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 जुलाई। लगातार बारिश की वजह से बाहर से सब्जियां नहीं आ पाने की वजह से इन दिनों हरी सब्जियों के दाम आसमान पर हैं। जबकि, चिकन के दाम इस बार सावन लगने के पूर्व ही कम हो गये हैं। हरी सब्जियों के दाम बढऩे की वजह से इसका सीधा असर मध्यम वर्गीय परिवार के बजट पर पड़ रहा है। बारिश के सीजन में बहुतायत मात्रा में आने वाले फुटू के भी तेवर बढ़े हुए हैं। वहीं खेक्सी अपने दाम पर इतरा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आमतौर पर चिकन के दाम बारिश के मौसम में एकाएक कम नहीं होते महज 10-20 ही अंतर दाम में आता है।
आज सुबह सब्जी बाजार में फु टू 1600 से 2 हजार रुपए, खेक्सी 1200, मुनगा 150, बंदगोभी 60, अदरक150, टमाटर 50 से 60, फूल गोभी 120, ग्वारफली 80, कुंदरू 60, लाल भाजी 60 से 80, लौकी 30, बैगन 60, परवल 150, करेला 60 से 80, शिमला मिर्च 60 से 70, तरोई 40 से 50, धनिया 200, मूली 40, खीरा 30, सेमी 120 रुपए प्रति किलाो के हिसाब से बिका। ठीक इसके विपरित नॉनवेज के भाव में गिरावट देखी गई है। आज बाजार में देशी मुर्गा 500, काकरेल 250, लेयर 90, ब्रायलर 140, मछली120 से 200 प्रति किलो तथा अंडा 60 रुपए प्रति दर्जन बिका।
गौरतलब है कि कल 11 जुलाई से सावन माह प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान अधिकांश लोग सावन मास में मांसाहार का त्याग कर देते हैं। फलस्वरूप चिकन का दाम और भी गिरने की संभावना है।