महासमुन्द

प्राथमिक शाला खट्टाडीह में शाला प्रवेश उत्सव
10-Jul-2025 4:50 PM
प्राथमिक शाला खट्टाडीह  में शाला प्रवेश उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,10 जुलाई। शासकीय प्राथमिक शाला खट्टाडीह में नवप्रवेशी बच्चों के स्वागत एवं नवीन शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ अवसर पर शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत करीडीह के सरपंच रामेश्वर साहू और उप सरपंच कुमार चक्रधारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला की प्रधान पाठिका श्रद्धा महानंद ने की।

कार्यक्रम में सहायक शिक्षक अमित कुमार उइके, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष दिनेश्वरी साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा सिन्हा के सहयोग से अतिथियों ने बच्चों को गणवेश वितरित किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाल। सरपंच रामेश्वर साहू ने उपस्थित शिक्षकों को नवीन सत्र की शुभकामनाएं दीं एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समय पालन, उपस्थिति सुनिश्चित करने, शिक्षण सामग्री के उपयोग, विद्यार्थियों की समुचित प्रगति आदि बिंदुओं पर सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान किया।

प्रधान पाठिका श्रद्धा महानंद और सहायक शिक्षक अमित कुमार उइके ने सभी को विद्यालय में संचालित होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया।

 

 

 कार्यक्रम में उपस्थित कांति चक्रधारी, लता साहू, ललित ठाकुर, केसर चक्रधारी,सुरेश साहू,गोविंद चक्रधारी,बाबूलाल साहू,सोनी साहू,सुकवारो साहू,एवन चक्रधारी,सुखबती सिन्हा,किशनलाल चक्रधारी,यशवंत साहू सभी ने प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की खुशी जाहिर की।


अन्य पोस्ट