महासमुन्द

महाविद्यालय की 4 खिलाडिय़ों का विवि टीम में चयन
09-Feb-2025 2:50 PM
महाविद्यालय की 4 खिलाडिय़ों का विवि टीम में चयन

महासमुंद, 9 फरवरी। महाविद्यालय की चार खिलाडिय़ों का विश्वविद्यालय टीम में चयन हुआ।
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय महासमुन्द की चार खिलाड़ी - पूजा दीवान, सीमा साहू, अनामिका, चारु ध्रुव का चयन पंडित रविशंकर शुल्क विश्वविद्यालय रायपुर के हैंडबॉल महिला टीम में हुआ है यह टीम पूर्वीक्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेगी जो की बहरामपुर विश्वविद्यालय उड़ीसा में आयोजित होगा। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. करुणा दुबे, क्रीड़ा अधिकारी दिलीप लहरे, अजय राजा, प्रदीप कन्हेर, मुकेश साहू, कपिल पेंडरिया,  मुकेश पेंडरिया,  इमरान अली एवं महाविद्यालय परिवार ने चयनित खिलाडिय़ों को शुभकामनायें दी।
 


अन्य पोस्ट