महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14अक्टूूबर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली नम्रता चौबे के निर्देशन में गठित समिति के सदस्य नायब तहसीलदार रविंद्र काले, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी ए के कोसरिया, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे, फार्मासिस्ट अनिल पाढ़ी ने ग्राम मानपाली, बागद्वारी के झोलाछाप डॉ. ललित यादव के क्लीनिक में विगत दिवस दबिश दिया। यहां उक्त डॉक्टर के द्वारा प्रैक्टिस के संबंध में मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया का रजिस्ट्रेशन, वैध डॉक्यूमेंट प्रस्तुत नहीं करने पर इस क्लिनिक को नर्सिंग होम एक्ट के तहत सील कर दिया है।
इसी कड़ी में मुरमूरी में संचालित सद्भावना क्लीनिक का निरीक्षण भी टीम के द्वारा किया गया जहां पर क्लीनिक का संचालक अनुपस्थित मिलने पर वहां के स्टाफ को क्लीनिक का पंजीयन नंबर व संचालन के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया है। स्वास्थ्य टीम के द्वारा इस तरह की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हडक़ंप मचा हुआ है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम ने अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब एवं ब्लड कलेक्शन सेंटर, झोलाछाप डॉक्टर तथा बिना फार्मासिस्ट के संचालित मेडिकल स्टोर्स के विरुद्ध स्वयं उपस्थित होकर जांच की कार्रवाई की है।