महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 11 अक्टूबर। डाक सप्ताह अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन में तीन प्रतिभागी पुरस्कृत हुए हैं। जिसमें प्रथम मनीषा सिन्हा 25000 रु., द्वितीय संस्कृति10000 रु., तृतीय तनिष्का यादव 5000 रु., का नगद पुरस्कार निदेशक डाक सेवाएं दिनेश कुमार मिस्त्री द्वारा दिया गया।
दिनेश मिस्त्री ने कहा कि आम नागरिकों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक एच,के, महावर, असिस्टेंट डायरेक्टर सौरभ श्रीवास्तव डायरेक्टर जे,एस,पारधी पत्र सूचना कार्यालय के उपनिदेशक मीडिया एवं संचार रमेश सहित छात्र अधिकारी, कर्मचारी भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि 7 से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। विभाग द्वारा अब तक मेल एवं पार्सल दिवस, फिलेटली दिवस, विश्व डाक दिवस, अंत्योदय दिवस, वित्तीय सशक्तिकरण दिवस मनाया गया।
आम नागरिकों को डाक विभाग अपने साथ जोडक़र आम जनता को भारत सरकार के इस विभाग के माध्यम से उनके जीवन स्तर को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कर्मचारी अधिकारी जुड़े हुए हैं, जिससे आम जनता को ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा बचत खाता, फिक्स डिपाजिट अकाउंट ,भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रत्येक व्यक्ति सहायता राशि जिसमें प्रधानमंत्री आवास, गैस सब्सिडी ,मनरेगा भुगतान ,बच्चों का स्टाइपेंड सहित धन हस्तांतरण इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से कर रही है, इसका लाभ ग्रामीणों को गांव में ही मिलने लगा है। भारतीय डाक का उद्देश्य प्रत्येक नागरिकों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने की है।