महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11 अक्टूबर। साइबर फ्र ॉड संबंधी जानकारी, साइबर फ्र ॉड के तरीके, फ्र ॉड से बचने के उपाय, साइबर फ्र ॉड होने पर की जाने वाली कार्यावलि इत्यादि के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। महासमुंद जिले के स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के उपयोग एवं इससे होने वाले साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
महासमुंंद जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की टीम स्कूल व कॉलजों में सायबर फ्र ॉड से संबंधी जानकारी, ऑनलाईन खरीदारी, क्रेडिट, डेबिट कार्ड धोखाधड़ी, फ र्जी कस्टमर केयर एवं टोल फ्र ी नम्बर तथा सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप आदि से होने वाले सायबर फ्र ॉड संबंधी जानकारी दे रहीहै। जिला पुलिस आज से आागमी 19 अक्टूूबर तक सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान चला रही है।
जिला पुलिस की इस कार्यक्रम से जिले के एनजीओ, जन साहस की महिलाएं, नव किरण अकादमी के छात्रों, शिक्षकों, बालाजी कॉलेज के छात्र छात्राओं, जय हिंद कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जानकारी मिली। पुलिस साप्ताहिक बाजारों और गांवों में भी साइबर अपराध एवं उससे बचाव की जानकारी दे रही है।
लोगों को समझाया जा रहा है कि सायबर फ्र ॉड से बचेें एवं संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। मजबूत पासवर्ड बनाएं। डेबिट-क्रेडिट कार्ड डिटेल किसी को न दें। यूपीआई का उपयोग सावधानी पूर्वक करें। सोशल मीडिया फेसबुक, इस्टाग्राम एवं वाट्सअप में किसी अन्जान व्यक्ति से संपर्क न करें। इसके अलावा साइबर अपराध के प्रकार जैसे डिजिटल अरेस्ट, पुलिस अधिकारी या कस्टम अधिकारी या इसी तरह कोई अन्य अधिकारी होने का दावा करते हुए कोई कॉल करता है और आपकी किसी अपराध में संलिप्त बताता है तो उसकी बात में भरोसा ना करके सबसे पहले थाने में आकर खबर करें। शेयर मार्केट में निवेश हेतु फर्जी वेबसाइट, क्रिप्टो करंसी, लोन फ्र ॉड, किसी अन्य के फ ोटो में किसी दूसरे व्यक्ति के होने का आभास होने, डिजिटल ब्लैकमेलिंग, फि शिंग किसी लिंक पर क्लिक करने से उत्तर का लीक होने्, आपके अकाउंट को दूसरे द्वारा हैक कर लेने,आइडेंटिटी थेफ्ट किसी अन्य के द्वारा कोई और व्यक्ति होने का ढोंग करने आदि से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
पुलिस ने अपील की है कि ऐसा होने पर टोल फ्र ी नं. 1930 डायल कर शिकायत दर्ज करें तथा सायबर अपराध के प्रति सचेत रहें।