महासमुन्द

अमलोर में शिविर 14 को
11-Oct-2024 2:45 PM
अमलोर में शिविर  14 को

महासमुंद, 11 अक्टूबर।  कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन सोमवार 14 अक्टूबर को महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलोर के शासकीय हाई स्कूल में किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और सरकारी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाना है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराएं और उनकी शिकायतों का समय पर निवारण सुनिश्चित करें। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे इस शिविर का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को सामने रखें ताकि उन्हें त्वरित समाधान मिल सके।


अन्य पोस्ट