महासमुन्द

यात्रियों में नाराजगी प्रतीक्षा के लिए न शेड, न पानी, नाश्ता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11अक्टूबर। वंदे भारत ट्रेन के लिए रूट क्लीयर करने के चक्कर में रेलवे आम लोगों की सुविधा के रोज आने जानेवाली पैसेंजर को रोज एक घंटे लेेट जाने की अनुमित दे रही है। उक्त पैसेंजर ट्रेन से हर रोज आवाजाही करने वाले दैनिक यात्रियों और व्यापारियों ने वंदे पैसेंजर को सही समय पर चलाने की मांग की है और कहा है कि खास लोगों की सुविधा के लिए आम लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
मालूम हो कि लगातार दो वर्ष से अपने नियत समय पर चलने वाली रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल इन दिनों लंबे समय से दो एक्सप्रेस को पास करने के नाम पर प्रतिदिन 50-60 मिनट विलम्ब से चल रही है। परिणाम स्वरूप ओडिशा, आंध्रप्रदेश की ओर जाने वाले यात्री परेशान हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन क्रमांक 05827 रायपुर.विशाखापट्टनम को बेलसोंडा रेलवे स्टेशन में घंटे भर रोक दिया जा रहा है। यह ट्रेन 6-सवा 6 बजे के मध्य रायपुर से आकर खड़ी कर दी जाती है। बताया गया है कि सुबह 6.30 बजे के बाद ट्रेन नम्बर 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता सुपर फ ास्ट एक्सप्रेस एवं दुर्ग विशाखापट्टनम वंदेभारत का महासमुंद आने का समय है। अत: प्रात: 5.35 बजे रायपुर से आने वाली पेसैंजर चलकर बेलसोंडा करीब 6 बजे के आसपास पहुंच रही।
अत: उक्त द्वय एक्सप्रेस को पास करने के कारण पेसेंजर के संचालन की दुर्दशा हो रही है। यात्रियों के अनुसार जब तक उक्त द्वय ट्रेन बेलसोंडा रेलवे स्टेशन से पास न हो जाये तब तक उसे खड़ी कर दी जाती है। परिणाम स्वरूप ओडिशा व आंध्रप्रदेश के लोकल स्टेशन के यात्रियों को विलम्ब की त्रासदी झेलनी पड़ रही है। लेकिन इस रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिये सबसे दुर्भाग्य वाली बात यह है कि इन्हें यहां न तो पीने के लिये पानी नसीब होता है और न ही खाने की चीजें उपलब्ध होती है। फलस्वरूप यात्री भूखे प्यासे रहने विवश हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त पैसेंजर वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान स्पेशल के रूप में प्रारंभ की गई है जो आज भी निर्बाध रूप से संचालित हो रही है। माह भर से पेसैंजर की उक्त स्थिति के चलते परेशान यात्रियों ने रेलवे अफसरों को सुझाव देते हुये ध्यानाकर्षण कराया है कि पेसेंजर की रोज लेटलतीफ ी के कारण टिटिलागढ़, रायगढ़ा तथा आगे ऐसे ही जक्शन रेलवे स्टेशन से उन्हें मिलने वाली लिंक गाड़ी से दूसरे रूट में जाने में परेशानी हो रही है। अत: उक्त तीनों ट्रेनों में से किसी भी ट्रेन के समय में परिवर्तन की दरकार है। जिससे बेलसोंडा रेलवे स्टेशन में पेसैंजर को खड़े करने की नौबत न आये। जबकि करीब एक माह पूर्व प्रारंभ की गई नई द्रुत गति की एक्सप्रेस विशाखापट्टनम ने इसके नियमित समय में चलने में बाधा खड़ी कर दी है। इससे यात्रियों में तीव्र आक्रोश पनपने लगा है।
यह तस्वीर महासमुंद रेलवे स्टेशन की है। यहां भी पैसेंजर के इंतजार में घंटों बैठकर यात्री प्रतीक्षा करते हैं। रेलवे का पुुराना दप्तर जमींदोज होकर नया बन रहा है। यहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में वंदे भारत के लिए आम लोगों की ट्रेन की लेटलतीफी से यात्रियों में आक्रोश है।