महासमुन्द

स्वास्थ्य अफसर बन गर्भवतियों से ठगी
09-Oct-2024 3:37 PM
स्वास्थ्य अफसर बन गर्भवतियों से ठगी

दो महिलाएं थाने पहुंची, कई केपास भी ऐसा ही कॉल आया था  

महासमुंद, 9 अक्टूबर। बसना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बनकर ठगी की कोशिश की खबर सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार गर्भवती दीपांजलि धर्मेन्द्र पटेल जोगीपाली को 3 अक्टूबर की दोपहर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. अविनाश कुमार के नाम से अज्ञात नम्बर से फोन आया। उसने प्रार्थिया के बारे में सारे व्यक्तिगत जानकारी साझा कर विश्वास में लिया और बातचीत को प्रमाणित करने के लिए एक कांफ्रेंस कॉल जोगीपाली गांव के ही मितानिन कुमोती प्रदीप पटेल को शामिल किया। अत: प्रार्थिया को विश्वास हो गया कि कॉल वैध है। उस व्यक्ति द्वारा कहा गया कि प्रार्थीया के बैंक खाता नम्बर में राशि जमा कर दी गयी है। आप फोन.पे को चेक करके बताएं। 

जैसे ही प्रार्थिया ने दोपहर 01.25 बजे कैनरा बैंक खाते का फ ोन पे पिन नम्बर डालकर जांच किया, खाते में जमा राशि 8505 रुपए की राशि काट ली गई। इसी प्रकार गीता पटेल, कमलेश पटेल, शिशुवती आम्र्स महिला निवासी जोगीपाली को भी इसी ने 3 अक्टूबर को बातचीत की। प्रार्थिया के फ ोन पे खाते से दो बार अनाधिकृत लेनदेन हुआ। दोपहर 12.47 बजे 5340 रुपए और दूसरा के 12.48 बिजे 1068 रुपए की कटौती कर धोखाधड़ी की। जब धोखाधड़ी एहसास होने पर प्रार्थिया ने तुरंत कॉल करने वाले से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उस तक नहीं पहुंच सकी। 

दोनों प्रार्थिया ने बसना थाना पहुंचकर मामले में 3 अक्टूबर को ही इसकी शिकायत की लेकिन बसना पुलिस ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं किया है। पुलिस को पता चला है कि इसी नंबर से जोगीपाली के आधा दर्जन से ज्यादा गर्भवती और शिशुवती महिलाओं के पास कॉल आया। लेकिन ऑनलाइन ठगी के खतरे को भांप कर सभी ने जानकारी साझा करने से मना कर दिया। पूरे मामले में बसना मामले की तहकीकात कर रही है। 
 


अन्य पोस्ट