महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21जुलाई। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के खिलाफ अनाप-शनाप पोस्टरबाजी किये जाने के खिलाफ आक्रोशित पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, पूर्व नपाध्यक्ष व पार्षद पवन पटेल, पालिका के नेता प्रतिपक्ष नानू भाई, पार्षद सुनैना पप्पू ठाकुर, सीता तोण्डेकर, जरीना हफीज कुरैशी, माखन पटेल, कल्पना सूर्यवंशी,माधुरी यदु, प्रीति बादल मक्कड़, निश्चय चन्द्राकर,चन्द्रशेखर बेलदार, भारती चन्द्राकर, भाऊराम साहू, पियुष साह, शुभ्रा शर्मा, धनेश्वरी सोनवानी ने उक्त कृत्य की घोर निंदा करते हुये इसे विरोधियों की ओछी हरकत कहा है। उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने सबसे अधिक विकास कार्य करवाए हैं। उसके बावजूद विरोधी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। क्षेत्र एवं जिले की जनता जानती है कि जून माह में विधायक दुर्घटना से चोटिल होने के कारण बेड रेस्ट पर थे।डॉ. ने उन्हें 3 माह से अधिक आराम करने कहा था। उसके बावजूद उनके निवास पर पहुंचने वालों से वे बराबर मुलाकात करते रहे और पूरे समय जनता के कामों के लिये सक्रिय रहे।
गत दिनों निवास पर सभी ग्रामीण चिकित्सकों को आमंत्रित कर डॉक्टर डे पर उनका अभिनंदन विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने किया था। क्षेत्र के सभी पंचायत सचिवों से निवास पर भेंट मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और उनका स्वागत किया था। दुर्घटना के बाद बेड रेस्ट के बावजूद पूरे समय क्षेत्र के विकास के लिये संकल्पित रहे।