महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जुलाई। शनिवार को कोडार परियोजना अंतर्गत जल संसाधन संभाग के संभाग एवं उपसंभाग के समस्त कार्यालय भवन एवं आवासीय भवनों का जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्य का भूमिपूजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने विधिवत भूमिपूजन कर कार्य की शुरुआत की।
मालूम हो कि जल संसाधन सभाग अंतर्गत कार्यालय भवन, आवासीय भवनों का निर्माण वर्ष 1975 में हुआ था। भवनों की वर्तमान स्थिति जर्जर हो चुकी है। इसलिए शासकीय कार्यों के सफल संचालन हेतु आवासीय भवनों एवं कार्यालय के भवनों का जीर्णोद्धार कराना अत्यंत आवश्यक था। कुल 2.40 करोड़ रुपए की लागत से कार्य होना है। शनिवार को कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने की। इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार में विकास की गति तेज है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुशासन सरकार में किसी भी वर्ग को वंचित नहीं रखा जाएगा। मजदूर, किसान, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी सभी वर्गों के लिए कार्य हो रहे हैं। आगे कहा कि राज्य एवं केंद्र दोनों में भाजपा की सरकार होने के कारण डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में केंद्र की योजनाओं का लाभ राज्य के लोगों तक पहुंचने में काफी समस्या हो रही थी।
अब डबल इंजन की सरकार के चलते प्रदेश के अंतिम छोर के व्यक्ति तक एक-एक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा नेता संदीप घोष, प्रकाश शर्मा, मुन्ना साहू, आनंद गिरी, वार्ड पार्षद विजय साव सहित अन्य नेतागण, पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।