महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,21जुलाई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद में कक्षा 6वीं के नवीन पाठ्य पुस्तक पर आधारित गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय के लिये पांच दिवसीय बीआरजी प्रशिक्षण प्राचार्य डॉ.विजय खंडेलवाल, सहायक प्राध्यापक अरुण प्रधान एवं प्रशिक्षण प्रभारी व्याख्याता राजेश चंद्राकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
उद्घाटन अवसर पर डाइट प्राचार्य डॉ. विजय कुमार खंडेलवाल ने जिले भर से आए मास्टर ट्रेनर्स को संबोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में इस वर्ष से कक्षा छठवीं के लिये पाठ्य पुस्तकों में बदलाव विद्यार्थियों के लिये नवीन उपलब्धि भरा पाठ्यक्रम है। इससे गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों को गतिविधियों के माध्यम से सीखेंगे। सहायक प्राध्यापक अरण प्रधान एवं प्रशिक्षण प्रभारी वरिष्ठ व्याख्याता राजेश चंद्राकर ने कहा कि कला शिक्षा, खेल यात्रा एवं व्यावसायिक पाठ्यकमरों के समाहित होने से बच्चों में रुचिकर शैक्षिक यात्रा प्रारंभ होगी। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता उमादेवी शर्मा, संतोष कुमार साहू, टेकराम सेन, किरण कन्नौजे, दुर्गा सिन्हा, तिलोतमा प्रधान, सुमन दीवान ने कहा कि नवीन पाठ्यपुस्तकों का नामकरण अत्यंत आकर्षक व मनोहारी है। इससे बच्चों में विषयों के प्रति आकर्षण पैदा होगा। प्रशिक्षण के दौरान सामाजिक विज्ञान विषय के डीआरजी लोरिस कुमार, बद्रिका ध्रुव, कमलेश दीवान, विज्ञान के डीआरजी नरेश साहू, खेमलता प्रधान, नकुल राम साहू इसी प्रकार गणित विषय के डीआरजी अक्षय कुमार साहू एवं राम प्रसाद साहू द्वारा आवश्यक दिशा.निर्देश देते हुये विषयगत जानकारी दी गई। विज्ञान विषय जिज्ञासा के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्रभारी दुर्गा सिन्हा के निर्देश में माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. स्वेतलाना नागर द्वारा फोल्ड स्कोप नवाचारी सूक्ष्मदर्शी का प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षण की सफलता में व्याख्याता कमलेश पांडेय, लक्ष्मी सिन्हा, ईश्वर चंद्राकर, झरना साहू का विशेष योगदान रहा। संपूर्ण कार्यक्रम कासंचालन व्याख्याता टेकराम सेन ने किया।