महासमुन्द

बाइक चोर गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार, साढ़े 3 लाख की बाइकें जब्त
21-Jul-2025 4:22 PM
बाइक चोर गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार, साढ़े 3 लाख की बाइकें जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 21 जुलाई। महासमुन्द पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफतार कर उनसे विभिन्न कंपनियों के 8 चोरी के मोटर सायकल कीमती 3 लाख,40 हजार रुपए बरामद किया है।

 पुलिस के अनुसार महासमुन्द के अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी कर आरोपी ब्रिकी करने के फिराक में थे। यह कार्रवाई सायबर सेल टीम एवं थाना महासमुंद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है।

प्रार्थी सचिन कुमार चन्द्राकर साकिन हाउसिंग बोर्ड कालोनी रमनटोला ने थाना सिटी कोतवाली महासमुंद आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 जुलाई को अपने मोटर सायकल को अपने घर के नीचे रखा था। जिसे रात्रि में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रमनटोला से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। आसपास पतासाजी करने पर नहीं मिला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 303-2बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सायबर सेल की टीम एवं थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर अज्ञात चोर के बारे में पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम चिंगरौद का एक व्यक्ति भरत साहू अपने पास रखे केटीएम बाईक बेचने हेतु ग्राहक का इंतजार करते चिंगरौद नाले के पास खड़ा है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पहुचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम भरत साहू चिंगरौद वार्ड नं 05 महासमुन्द बताया। पुलिस टीम के सामने उन्होंने चोरी हुई बाइक को अपने पास होना बताया। बताया कि साथी विकास ध्रुव के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया है।

 

पुलिस को आरोपी न ेबताया कि दो तीन माह पूर्व से हम साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी करते थे। हाल ही में रमनटोला हाउसिंग बोर्ड महासमुंद से एक बिना नंबर का केटीएम ड्युक 200 मोटर सायकल, ग्राम लभरा खुर्द से एक बिना नंबर का टीवीएस स्पोट्र्स मोटर सायकल, महासमुन्द बस स्टैण्ड से एक बिना नंबर का पल्सर मोटर सायकल, एक बिना नं.डिस्कवर मोटर सायकल, नया रायपुर से एक बिना नं.एचएफ डिलक्स मोटर सायकल तथा रायपुर से एक बिना नं.एचएफ  डिलक्स एवं पैशन प्रो मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया।  आरोपियों ने चोरी के मोटर सायकलों को बेचने के लिए अपने घर चिंगरौद में छिपाकर रखना बताया। पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी विकास ध्रुव उम्र 20 वर्ष साकिन 11 पचरीपारा कुरूद थाना कुरूद हाल ग्राम चिंगरौद मासमुन्द को पतासाजी के बाद भी एक बिना नं.होण्डा साईन को ग्राम आरोपियों के कब्जे से कुल 08 नग मोटर सायकल कीमती 3लाख,40हजार रुपए जब्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 303-2 बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।’


अन्य पोस्ट