महासमुन्द

महासमुंद में हिन्दू नववर्ष पर भव्य शोभायात्रा की तैयारी
21-Mar-2023 3:43 PM
महासमुंद में हिन्दू नववर्ष पर भव्य शोभायात्रा की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 मार्च।
नववर्ष उत्सव समिति हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन बुधवार को वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर संध्या 4 बजे शारदा मंदिर तुमगांव रोड से शोभायात्रा प्रारंभ होकर दुर्गा मंदिर बरोण्डा चौक पर समापन होगा।
शोभा यात्रा को लेकर हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति के खिलावन बघेल, विक्रम ठाकुर, प्रमोद चंद्राकर, अग्रज शर्मा एंव अनुपम त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से अपील की है कि समस्त नगरवासी इस आयोजन में अधिक से अधिक उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावें।

आयोजन समिति ने पत्रकार वार्ता में बताया है कि इस बार शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक रहेगी। इस बार शोभायात्रा में सर्वप्रथम भगवा ध्वज वाहक रहेगा। इसके पीछे रथ बग्घी में भारत माता का चित्र, उसके पीछे शंखनाद करने वाले सदस्य, तत्पश्चात दुर्गा वाहिनी की बहनें, नगरी के कर्मा नृत्य दल, भगवान महाकाल की झांकी और झांकी के बाद छत्तीसगढ़ी संस्कृति सुआ नृत्य कार्यक्रम क्रमश: रहेगा।

शोभायात्रा में सुआ नृत्य के बाद कोसरंगी गुरुकुल के विद्यार्थियों का समूह रहेगा और उनके पीछे पंथी नृत्य और पंथी नृत्य नवरात्र के प्रथम दिन मां भवानी के साधक सेवा गीत के साथ चलेंगे। उनके पीछे दुर्गावाहिनी की बहनों का समूह, राउत नाचा दल, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी की झांकी, श्री राम जी की झांकी, नागपुर के शिव साम्राज्य पथिक ढोल वालों का ढोल ताशा का दल रहेगा।

इस दौरान प्रकाश व्यवस्था के लिए जगह-जगह चौक-चौराहों पर लाईट लग रहीं हंै। वाहनों पर भी लाईटकी व्यवस्था रहेगी। स्पेशल केन से सारपी लाइटें लगाई जाएंगी। शोभायात्रा समापन के पश्चात दुर्गा मंदिर बरोंडा चौक में प्रसाद वितरण किया जायेगा। विक्रम ठाकुर ने बताया कि इस बार नगर की जनता का पूरा सहयोग समर्थन मिल रहा है।

समिति का कहना है कि उक्त कार्यक्रम के लिए सहयोग राशि का 80 प्रतिशत ऑनलाईन के माध्यम से नगर के नागरिक स्वत: भेज चुके हैं। सभी हिन्दू समाज के मुखिया से सहयोग एवं शोभायात्रा में सम्मलित होने की अपील व्यक्तिगत मिलकर किया जा रहा है। जैन समाज ने भी इस बार आगे बढक़र समाजिक सहयोग के रूप में 90 हजार का सहयोग किया है।

इस भव्य शोभायात्रा में 10-15 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। हिन्दू नववर्ष के अवसर पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 15 हजार भगवाध्वज घरों तथा निजी कार्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
 


अन्य पोस्ट