महासमुन्द

यादव समाज के लिए भोरिंग में बनेगा 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन
30-Jan-2023 3:06 PM
यादव समाज के लिए भोरिंग में बनेगा 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन

संसदीय सचिव ने की घोषणा

महासमुंद, 30 जनवरी। ग्राम पंचायत भोरिंग में यादव समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। यादव समाज के लोगों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

रविवार को यादव समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भोरिंग में यादव समाज का भवन नहीं होने से सामाजिक आयोजनों में दिक्कतें आती हैं। समाज का भवन नहीं होने से मजबूरी में दूसरे भवनों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। लिहाजा यहां एक सामाजिक भवन की जरूरत है।

इस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने विधायक निधि से भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर पंचराम यादव, राजकुमार यादव, गणेश यादव, संतोष यादव, जितेंद्र यादव, कार्तिक यादव, भूषण यादव, राकेश यादव, मगला यादव, रमेश यादव, जीवन यादव, कुमार यादव, नंदलाल यादव, राजेश यादव, आदि ने श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
 


अन्य पोस्ट