महासमुन्द

रेत के अवैध खनन के विरोध में प्रदर्शन कल
18-Nov-2021 6:00 PM
रेत के अवैध खनन के विरोध में प्रदर्शन कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 18 नवंबर।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक व पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा और भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल के नेतृत्व में सिरपुर क्षेत्रों में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन व उनके संरक्षकों के विरोध में 19 नवंबर शुक्रवार को प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन दोपहर 3 से 5 बजे तक सिरपुर चौक में किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता शामिल होने की उम्मीद है। यह प्रदर्शन तीन बिंदुओं की मांग करते हुए की जाएगी, जिसमें सिरपुर क्षेत्र में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन का जारी काम तत्काल बंद करने, दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने और जिले के सुस्त खनिज अधिकारियों को निलंबित करने और गंधेश्वर महादेव में चल रहे ट्रस्ट की गतिविधियों में आवश्यक जांच कर ट्रस्ट में सिरपुर के सरपंच, उपसरपंच व ग्राम के अन्य लोगों को पदेन सदस्य बनाना शामिल है।


अन्य पोस्ट