महासमुन्द

बच्चों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे पतेरापाली के ग्रामीण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 नवंबर। सरायपाली ब्लॉक के पतेरापाली में संचालित अनुदान प्राप्त स्कूल को बंद कर उसके स्थान पर शासकीय स्कूल खोलने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। ग्रामीण इस संबंध में दो बार लिखित आवेदन भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक मामले की सुनवाई नहीं हो पाई। अत: आक्रोशित ग्रामीण कल बच्चों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और अपनी मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों के साथ पालकों ने बताया कि गांव में जो अनुदान स्कूल संचालित है, उसे बंद करने के लिए दो बार कलेक्टर से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक स्कूल बंद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार बीईओ दो बार निरीक्षण में आए थे। इस दौरान उन्हें स्कूल की समस्या से अगवत कराया गया था, लेकिन उनके द्वारा अनुदान स्कूल की मान्यता रद्द नहीं हो सकती, कहा गया।
वर्तमान में फिर से मांग कर रहे हैं कि स्कूल बंद कर सरकारी स्कूल संचालित किया जाए, ताकि बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि यदि इस बार मांगें पूरी नहीं हुई तो, जिला कार्यालय के सामने बैठकर विरोध जताएंगे।