महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 नवंबर। बीते शनिवार को ग्राम के उत्साही युवाओं व ईसर गौरा महिला समूह के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम लाफिन कला में पहली बार ग्राम स्तर पर लोक महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें ग्राम के कलाकारों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
ग्राम के उत्साही युवाओं ने बताया कि ग्राम स्तर पर लोक महोत्सव आयोजन का उद्देश्य ग्राम के नवोदित कलाकारों को मंच व अवसर प्रदान करना है। साथ ही गांव में उत्सव का वातावरण निर्माण करना है। आयोजन में ग्राम के कलाकारों ने लोक संस्कृति के रंग बिखेरे। राऊत नाचा, देशभक्ति गीत, सुआ, पंथी, कर्मा, ददरिया, गौरी-गौरा गीत, जस, फाग, रास, छत्तीसगढ़ी बारहमासी गीत का प्रदर्शन किया। महोत्सव में कुल पच्चीस प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया।
सामूहिक व एकल, युगल में प्रथम, द्वितीयए तृतीय स्थान पर रही टीम को नगद राशि भेंटकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर थे। अध्यक्षता हेमीन नेतन पटेल सरपंच ग्राम पंचायत लाफिन कला ने की।