महासमुन्द

आजादी का अमृत महोत्सव, विशेष साक्षरता कैंप
15-Nov-2021 5:24 PM
आजादी का अमृत महोत्सव,  विशेष साक्षरता कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15  नवंबर।
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत महासमुंद जिले के समस्त गांवों एवं विद्यालयों में अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरिच अभियान के तहत विशेष साक्षरता कैंप का किया गया। इस विशेष आयोजन के अन्तर्गत जिला न्यायालय परिसर महासमुंद एवं न्यायालय परिसर सरायपाली, बसना, पिथौरा में जिला स्तरीय चित्रांकन, निबंध, स्लोगन लेखन एवं लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सचिव मोहम्मद जहांगीर तिगाला ने जिला जेल महासमुंद में निरूद्ध बंदियों हेतु विशेष शिविर आयोजित किया। जिसमें बंदियों को उन्मुक्त अभियान नालसा की गिरफ्तारी पूर्व रिमाण्ड योजना, टोल फ्री नंबर, प्ली बारगेनिंग आदि योजनाओं की जानकारी दी।
 


अन्य पोस्ट