महासमुन्द

महासमुंद: 184 स्कूलों के बच्चों ने दी एनएएस परीक्षा
13-Nov-2021 5:02 PM
महासमुंद: 184 स्कूलों के बच्चों ने दी एनएएस परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13 नवंबर।
सीबीएसई की ओर से देशभर में विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर के साथ स्कूलों के संसाधन व शिक्षकों की कुशलता का आंकलन करने के लिए शुक्रवार को नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें महासमुंद के 184 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी, जिसमें तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं के कुल 4565 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

जानकारी अनुसार सीबीएसई की ओर से यह सर्वे साल 2020 में कराया जाना था, लेकिन कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के चलते इसे अब आयोजित किया गया। परीक्षा के बाद राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर होगा आंकलन : परीक्षा के नोडल अधिकारी डायट के व्याख्याता संतोष साहू ने बताया कि इस परीक्षा के बाद राज्य के शिक्षा स्तर का बहुत ही बारीकी के साथ आंकलन किया जा सकेगा।

इसमें बच्चों के बौद्धिक स्तर, स्कूल के संसाधन, शिक्षकों की कुशलता के साथ अन्य कई बिंदु शामिल हैं। राज्य के साथ ही जिला से लेकर ब्लॉक स्तर पर भी आंकलन किया जाएगा। इसके आधार पर कहां विकास करना है या नीति में बदलाव करना है यह तय किया जाएगा, ताकि क्षेत्र का शिक्षा स्तर बेहतर हो सके।

परीक्षा में स्कूल के 4 कक्षाओं के छात्रों को शामिल किया गया था। इसके तहत कक्षा तीसरी की परीक्षा 47, पांचवी कक्षा की परीक्षा 55, आठवीं की परीक्षा 60 और 10वीं की परीक्षा 70 नंबर की हुई। तीसरी व पांचवी कक्षा की परीक्षा 90 मिनट तक चली और 8वीं व 10वीं की परीक्षा 120 मिनट की रही। परीक्षा के प्रश्नपत्र को दिल्ली स्थित एनसीईआरटी ने तैयार किया था।

जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र और निजी स्कूलों में परीक्षार्थियों की संख्या अच्छी रही, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी संस्थाओं में कम संख्या में विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट