महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 नवम्बर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम.वेंकटेशन ने कल जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सफाई कर्मचारियों की बैठक ली। साथ ही उन्होंने जिले के सभी नगरीय निकायों से आये सफाई कर्मचारियों एवं अधिकारियों से मुलाकात कर शिकायतों को सुना एवं समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया।
इस दौरान सफाई कर्मचारियों के लिए प्रत्येक माह में स्वास्थ्य शिविर, अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिलाने, प्रत्येक कर्मचारियों एवं महिला समूहों के सदस्यों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ दिलाने, साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों को एक दिन का अवकाश देने का महत्वपूर्ण निर्णय जिला प्रशासन की ओर से लिया गया है। इसके लिए कलेक्टर ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए है।
इस मौके पर कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन.के. मंडपे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर सहित सभी नगरीय निकायों के सीएमओ एवं अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम.वेंकटेशन को बैठक में सफाई कर्मचारियों ने
मिलने वाले सुरक्षा उपकरणों के वितरण नियमानुसार नहीं होने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर ने सभी सीएमओ को सुरक्षा उपकरण वितरण की जांच करने का निर्देश दिए है। साथ ही अन्य सभी एसडीएम को सफाई कर्मचारियों को मिलने वाले उपकरणों की वितरण को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देशित किए है।
कलेक्टर डोमन सिंह ने एम. वेंकटेशन को विश्व विरासत सिरपुर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भागवत जायसवाल ने किया।