महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13 नवंबर। सिर्फ 50 रुपए की उधारी रकम वापसी के नाम पर दो भाइयों ने मिलकर एक युवक और उसके पिता की जमकर पिटाई कर दी। घटना में पिता को इतनी चोटें आई कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारीपाली की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 नवंबर की शाम 4 बजे मोहल्ले के ही धनेश्वर निषाद और उसका छोटा भाई हेमलाल निषाद शराब के नशे में अर्जुन साहू के घर के सामने पहुंचे। यहां पहुंचते ही दोनों अर्जुन साहू के बेटे नरेश साहू से अपनी उधारी के पैसे वापस मांगने को लेकर गाली देने लगे।
आवाज सुनकर नरेश जब घर से बाहर निकले तो दोनों भाईयों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर नरेश के पिता अर्जुन भी बाहर आए और बीच-बचाव का प्रयास किया। इसी दौरान हेमलाल निषाद ने अर्जुन साहू के गले में पहले से लटके हुए गमछे को पकडक़र कस दिया और उठाकर सीसी रोड पर पटक दिया। इसके बाद धनेश्वर और हेमलाल ने अर्जुन के सीने और पेट पर पैर से हमला किया। घटना में घायल अर्जुन को पिथौरा अस्पताल ले जाया गया। यहां प्रारंभिक इलाज के बाद सेहत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें 7 नवंबर को रायपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान 10 नवंबर को अर्जुन साहू की मौत हो गई। मेकाहारा रायपुर से मिले मेमो के बाद तेंदूकोना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया।
तेंदूकोना थाना प्रभारी मल्लिका बेनर्जी ने बताया कि मामले की जांच और बयान के बाद धनेश्वर निषाद व उसके भाई हेमलाल निषाद के खिलाफ धारा 302, 294, 323 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।