महासमुन्द

गुरु घासीदास जिला के नामकरण को लेकर खल्लारी विधायक व संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन
12-Nov-2021 7:04 PM
गुरु घासीदास जिला के नामकरण को लेकर खल्लारी विधायक व संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

बीजेपी शासन काल से चली आ रही है मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 12 नवंबर।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा बलौदाबाजार जिला का नामकरण गुरु घासीदास के नाम से करने के लिए पिछले 3 वर्षों से लगातार मुहिम चलाई जा रही है।

रायपुर से गिरौदपुरी धाम तक सतनाम संदेश यात्रा के रूप में प्रति वर्ष हजारों की संख्या में बाइक रैली निकाली जाती है। चूंकि संत गुरु घासीदास बाबा छत्तीसगढ़ राज्य के महान संत हैं, जिनका जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम है, जहां पर प्रतिवर्ष मेला भी लगता है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ति की कामना करते हैं।

समाज के लाखों अनुयाई संत गुरु घासीदास बाबा के संदेश एवं समानता वादी विचारधारा को ध्यान में रखते हुए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा पूरे छत्तीसगढ़  में विधायकों एवं सांसदों से गुरु घासीदास जिला नामकरण करने करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत खल्लारी विधायक व संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर द्वारकाधीश यादव ने भी सहमति जताई और इस बात को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास रखने का आश्वासन दिया।

इस दौरान दिनेश बंजारे प्रदेश अध्यक्ष यूथ, एस. आर. बंजारे जिला अध्यक्ष, रेखराज बघेल जिला अध्यक्ष यूथ, विजय कुमार मिर्चे महासमुंद ब्लॉक अध्यक्ष, तरुण व्यवहार बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष, तरुवर कोसरिया ब्लॉक अध्यक्ष पिथौरा, सत्य प्रकाश जोशी महासचिव युवा प्रकोष्ठ, नितुरानी सिंग बांधे जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ, सोमनाथ टोंडेकर महासमुंद जिला मीडिया प्रभारी, विजय कुमार बंजारे, चित्र कुमार भारती, अश्वनी कुमार भारद्वाज, आर. आई. बांधे,   देवेंद्र टंडन , सोनू टंडन, अभय गायकवाड़, अमन गायकवाड़ उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट