महासमुन्द

फसलों को नुकसान पहुंचा रहे सुअर
11-Nov-2021 5:15 PM
फसलों को नुकसान पहुंचा रहे सुअर

व्यवस्थित तरीके से रखने के सख्त निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11 नवंबर।
शहर से लगे खेतों में खड़ी फसलों को सुअरों द्वारा नुकसान पहुंचाने की किसानों की शिकायत के बाद बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की अध्यक्षता में किसान और सुअर पालकों के बीच बैठक हुई। पालिकाध्यक्ष ने सुअर पालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शुक्रवार तक सुअरों को व्यवस्थित तरीके से नहीं रखा जाता है, तो शनिवार से कमांडो टीम की ओर से उन्हें मारने की कार्यवाही शुरू कर देगी।

उन्होंने कहा कि बार-बार समझाइश के बाद भी सुअर धान की खड़ी फसलों को क्षति पहुंचा रहे हैं। शहर या फिर खेतों के आस-पास सुअर विचरण करते पाए जाते हैं, तो उन्हें मार दिया जाएगा, जिसके जिम्मेदार स्वयं सुअर पालक होंगे।

पालिका अध्यक्ष ने राजस्व उप निरीक्षक देव कुमार निर्मलकर को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी सीमा के तमाम सुअर पालकों को सूची बंद्ध कर नोटिस भेजें और एक सप्ताह में पंजीयन करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही सुअरों के आंकड़े भी एकत्रित करें।

उन्होंने कहा कि सुअर पालकों द्वारा पंजीयन नहीं कराने पर संबंधित पालकों का प्रकरण बनाकर न्यायालयीन कार्रवाई के लिए भेजा जाए। बैठक में सभापति व पार्षद संदीप घोष, मुन्ना देवार, अमन चंद्राकर, किसान नेता जागेश्वर चंद्राकर के साथ अन्य किसान मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट